22 साल के स्पिनर ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, 8 विकेट लेकर बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

22 साल के भूटान के एक गेंदबाज ने कमाल कर दिखाया. युवा स्पिनर ने एक टी20 मैच के दौरान 8 विकेट हासिल कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है.

0
16
sonam yeshey
sonam yeshey

नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में कभी-कभी ऐसे प्रदर्शन होते हैं जो इतिहास रच देते हैं. भूटान के युवा बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सोनम येशे ने ऐसा ही एक कमाल किया है. उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर सभी को हैरान कर दिया.

भूटान और म्यांमार के बीच चल रही पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मैच में सोनम येशे ने कमाल कर दिखाया. यह मैच गेलेफू में खेला गया. भूटान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए. जवाब में म्यांमार की टीम सिर्फ 45 रन पर ऑलआउट हो गई.

सोनम येशे ने चटकाए 8 विकेट

इस जीत का पूरा श्रेय 22 साल के सोनम येशे को जाता है. उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 7 रन देकर 8 विकेट चटकाए. उनकी गेंदबाजी इतनी घातक थी कि म्यांमार के बल्लेबाज उनके सामने बेबस नजर आए. इस प्रदर्शन की बदौलत भूटान ने मैच 82 रनों से जीत लिया. पूरी सीरीज में सोनम अब तक कई विकेट ले चुके हैं और टीम की जीत में बड़ा योगदान दे रहे हैं.

नया विश्व रिकॉर्ड

सोनम येशे का यह प्रदर्शन टी20 क्रिकेट के इतिहास में अनोखा है. वे किसी भी टी20 मैच में 8 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं. चाहे वह इंटरनेशनल मैच हो या घरेलू लीग, पुरुष या महिला क्रिकेट किसी ने भी यह कारनामा नहीं किया था.

इससे पहले पुरुष टी20 इंटरनेशनल में सबसे अच्छा प्रदर्शन 7 विकेट का था. मलेशिया के स्याजरुल इद्रिस ने 2023 में चीन के खिलाफ 8 रन देकर 7 विकेट लिए थे. इसी साल बहरीन के अली दाऊद ने भूटान के खिलाफ 19 रन खर्च कर 7 विकेट हासिल किए थे. घरेलू टी20 में भी कुछ गेंदबाजों ने 7 विकेट लिए हैं लेकिन 8 विकेट का रिकॉर्ड किसी के पास नहीं था.

महिला टी20 क्रिकेट का रिकॉर्ड

महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे अच्छी गेंदबाजी इंडोनेशिया की रोहमालिया की है, जिन्होंने 2024 में मंगोलिया के खिलाफ बिना रन दिए 7 विकेट लिए थे. अन्य महिला गेंदबाजों ने भी 7 विकेट के प्रदर्शन किए हैं लेकिन 8 विकेट अब तक नहीं.

सोनम येशे का करियर

सोनम येशे ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू जुलाई 2022 में मलेशिया के खिलाफ किया था. उस मैच में उन्होंने 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे. तब से अब तक उन्होंने 34 मैचों में 37 विकेट अपने नाम किए हैं. उनकी स्पिन गेंदबाजी भूटान टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here