उड़ान भरते ही गिरा स्पाइसजेट विमान का पहिया, मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग से टला बड़ा हादसा, वीडियो आया सामने

गुजरात के कांडला एयरपोर्ट से उड़ान भरते समय स्पाइसजेट के विमान का पहिया गिर गया. यह विमान मुंबई के लिए रवाना हुआ था, जिसकी सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग कराई गई.

0
37
SpiceJet flight
SpiceJet flight

SpiceJet flight loses wheel during take off: स्पाइसजेट की उड़ान के साथ बड़ा हादसा टल गया. शुक्रवार को कांडला एयरपोर्ट से उड़ान भरते समय विमान का एक पहिया अलग होकर रनवे पर गिर गया. इसके बावजूद विमान सुरक्षित रूप से मुंबई पहुंच गया और दोपहर बाद आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. इस दौरान विमान में मौजूद यात्रियों ने सांसें थाम लीं, लेकिन सभी सुरक्षित उतरे.

स्पाइसजेट का Q400 टर्बोप्रॉप विमान शुक्रवार को कांडला से मुंबई के लिए उड़ान भर रहा था. टेक-ऑफ के दौरान ही विमान का बाहरी पहिया अलग होकर रनवे पर गिर पड़ा. विमान में मौजूद एक यात्री ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में यात्री की आवाज सुनाई देती है, जिसमें वह बार-बार कहता है ‘पहिया गिर गया.’

मुंबई में हुई आपातकालीन लैंडिंग

पहिया गिरने के बाद विमान ने अपनी यात्रा जारी रखी और मुंबई की ओर बढ़ा. दोपहर 3 बजकर 51 मिनट पर विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की. मुंबई एयरपोर्ट पर एहतियातन फुल इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी. विमान रनवे नंबर 27 पर सुरक्षित उतरा और बिना किसी परेशानी के यात्रियों को टर्मिनल तक ले जाया गया. सभी यात्रियों और क्रू मेंबर सुरक्षित रहे.

स्पाइसजेट और एयरपोर्ट का बयान

स्पाइसजेट प्रवक्ता ने बताया कि विमान ने मुंबई में सुरक्षित लैंडिंग की और यात्रियों को सामान्य रूप से विमान के बाहर निकाला गया. एयरपोर्ट प्रशासन ने भी पुष्टि की कि विमान में तकनीकी समस्या आने के बाद आपातकालीन लैंडिंग कराई गई और कुछ ही देर बाद हवाई अड्डे पर सामान्य परिचालन बहाल हो गया.

लगातार दूसरे दिन तकनीकी परेशानी

यह घटना ठीक एक दिन बाद हुई जब स्पाइसजेट के एक अन्य विमान में दिल्ली एयरपोर्ट पर संदिग्ध टेलपाइप फायर की आशंका जताई गई थी. उस वक्त विमान को वापस गेट पर लाया गया था. वह उड़ान दिल्ली से काठमांडू के लिए रवाना होने वाली थी, लेकिन करीब सात घंटे की देरी के बाद उसे रवाना किया गया. कंपनी ने बाद में कहा कि कॉकपिट में कोई चेतावनी नहीं मिली थी, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से पायलटों ने यह कदम उठाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here