पंजाब में पराली जलने के मामले बढ़ें, 1 लाख से ज्यादा जुर्माना

0
7
Punjab Parali News
Punjab Parali News

Punjab Parali News: पंजाब से पराली को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, राज्य में एक बार फिर से पराली जलाने की घटनाएं शुरू हो गई है.  रविवार तक राज्य में पराली जलाने के कुल 56 मामले सामने आए हैं. यह सब बड़े-बड़े दावों के विपरीत है. 

अमृतसर जिला पराली जलाने के 35 मामलों के साथ सबसे ऊपर है, जिनमें से 24 मामलों में पराली जलाने की घटनाएं दर्ज की गई हैं. भू-अभिलेखों में पराली जलाने के 35 मामले दर्ज किए गए हैं. गौरतलब है कि अगर भू-अभिलेखों में लाल प्रविष्टि दर्ज हो जाती है, तो किसान अपनी जमीन बेच, गिरवी या ऋण नहीं ले सकते. 

सैटेलाइट से रखी जा रही पराली पर नजर

पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं पर सैटेलाइट के जरिए नजर रखी जा रही है. अमृतसर के अलावा, तरनतारन में पांच, बरनाला में दो, बठिंडा में एक और फिरोजपुर, होशियारपुर, जालंधर, संगरूर और मलेरकोटला में एक-एक मामला सामने आया है. 

13 मामलों FIR दर्ज

कुल 1,10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसमें से 50,000 रुपये वसूल किए जा चुके हैं. पंजाब में सीआरपीसी की धारा 223 के तहत 13 मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है. पीपीसीबी अधिकारियों के अनुसार, पंजाब में घास जलाने की घटनाओं को रोकने और किसानों में लगातार जागरूकता पैदा करने के लिए टीमें बनाई जा रही हैं. 

घास जलाने से नुकसान

उन्हें घास जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जा रहा है. आवश्यकतानुसार सख्त कार्रवाई भी की जा रही है. उम्मीद है कि घास जलाने की घटनाएं जल्द ही खत्म हो जाएंगी. अक्टूबर शुरू होते ही पराली जलाने का काम किया जाता है. वहीं, नवंबर महीने में बड़े स्तर पर किया जाता है. फिलहाल बारिश के कारण ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं. हालांकि प्रशासन का कहना है कि अगले एक से दो हफ्तों के अंदर पराली जलाने के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here