Sunjay Kapur-Priya Sachdev: मशहूर उद्योगपति और सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर के निधन के बाद से ही उनके परिवार में विरासत और संपत्ति को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जून में मात्र 53 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनकी अचानक हुई मौत ने न केवल परिवार बल्कि कारोबारी जगत को भी हिला दिया है. अब उनकी बहन मंधीरा कपूर ने खुलासा किया है कि शोक के बीच उनकी मां से कानूनी कागजात पर जबरन साइन करवाए गए है.
मंधीरा कपूर ने रिपब्लिक को दिए बयान में कहा, ‘वे हमें कौन से कागज नहीं दिखा रहे हैं जिन पर उन्होंने इन 13 दिनों में साइन करवाए थे? मेरी मां से बंद दरवाजों के पीछे कागजों पर दस्तखत करवाए गए. और ऐसा एक बार नहीं, बल्कि दो बार हुआ.’
संजय कपूर की मौत के बाद गहराया विवाद
उन्होंने आगे बताया कि वह अपनी मां तक पहुंचना चाहती थीं लेकिन दरवाजों की वजह से उनकी आवाज मां तक नहीं पहुंच सकी. उन्होंने कहा, ‘वह गहरे शोक में थीं और कह रही थीं, ‘मुझे नहीं पता मैंने किन कागजों पर साइन किए हैं.’ तब से हम लगातार जवाब मांग रहे हैं लेकिन कोई रिएक्शन नहीं मिल रहा है.’
मंधीरा ने दावा किया कि उनकी मां ने संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव से संपर्क किया था और दस्तावेज दिखाने की मांग की थी. प्रिया ने कागज भेजने का वादा किया, लेकिन अब तक कुछ नहीं भेजा गया.
पत्नी प्रिया सचदेव पर उठाए सवाल
मंधीरा ने कहा, ‘हमने पत्र लिखकर दस्तावेज मांगे, लेकिन हमें बताया गया कि उनका ईमेल हैक हो गया है.’ गौरतलब है कि प्रिया सचदेव इस समय सोना कॉमस्टार की गैर-कार्यकारी फाउंडर हैं. मंधीरा ने यह भी साफ किया कि उनका विवाद भाई की संपत्ति पर दावा करने को लेकर नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हमारे भाई-बहन के बीच झगड़ा हुआ था, लेकिन 40 साल का रिश्ता ऐसे ही खत्म नहीं हो सकता. मैं अपनी मां के लिए क्यों नहीं लड़ूंगी? मैं विरासत के लिए नहीं, बल्कि हमारी भावनात्मक विरासत के लिए लड़ रही हूं.’
उन्होंने इस अटकल को भी खारिज किया कि वह आर्थिक तंगी की वजह से परिवार के विवाद में शामिल हुई हैं. उन्होंने कहा, ‘किसने कहा मेरा व्यवसाय अच्छा नहीं चल रहा? यह सब अफवाह है. जब आप बाहर से देखते हैं तो सिर्फ पैसे की कीमत दिखती है, लेकिन हम इस ब्रांड से भावनात्मक रूप से जुड़े हैं.’
















