Suresh Raina: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को 1xBet से जुड़े अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है. सुरेश रैना बुधवार को एजेंसी के सामने पेश होकर अपना बयान दर्ज कराएंगे. वह इस प्लेटफ़ॉर्म के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं और माना जा रहा है कि कुछ विज्ञापनों के माध्यम से ऐप से जुड़े थे. अब ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध गेमिंग ऑपरेशन्स की जांच कर रही है, जिसमें कई अन्य क्रिकेटर और बॉलीवुड हस्तियां भी जांच के दायरे में हैं.
किस बात पर है ईडी का फोकस?
सूत्रों के अनुसार, एजेंसी रैना से पूछताछ के दौरान उनके और इस ऐप के बीच संबंधों की जानकारी हासिल करने की कोशिश करेगी. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि उनसे पूछताछ किस प्रकार की होगी, लेकिन ईडी का फोकस उन वित्तीय और डिजिटल लेनदेन पर है जो प्लेटफ़ॉर्म के जरिए कथित रूप से धन शोधन में इस्तेमाल हुए.
इससे पहले सोमवार को अभिनेता राणा दग्गुबाती भी इसी मामले में हैदराबाद स्थित ईडी कार्यालय में पेश हुए थे. जुलाई में, एजेंसी ने अभिनेता प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती और लक्ष्मी मांचू से भी पूछताछ की थी. इसके अलावा अभिनेत्री निधि अग्रवाल, अनन्या नगला और टीवी एंकर श्रीमुखी के वित्तीय रिकॉर्ड और डिजिटल फुटप्रिंट की भी जांच की जा रही है.
महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले से जुड़ा मामला
यह मामला आंशिक रूप से महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले से जुड़ा है, जिसने 2023 और 2024 के बीच देशभर में सुर्खियां बटोरी थीं. उस घोटाले में छत्तीसगढ़ के कई बड़े राजनेता और नौकरशाह फंसे थे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर इसमें मुख्य लाभार्थी होने का आरोप लगा था. हालांकि, बघेल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें राजनीति से प्रेरित बताया था. उन्होंने दावा किया था कि चुनावी मौसम के दौरान उनकी छवि खराब करने के लिए यह आरोप लगाए गए.
ईडी की जांच इस बार भी बड़े पैमाने पर चल रही है, जिसमें देश के कई शहरों में छापेमारी और साक्ष्य जुटाने का काम किया जा रहा है. रैना से पूछताछ के बाद माना जा रहा है कि एजेंसी को 1xBet नेटवर्क के संचालन, उसके प्रचार में शामिल हस्तियों और वित्तीय लेनदेन की श्रृंखला को लेकर अहम जानकारी मिल सकती है.