Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या का दीपोत्सव में दिखेगी मोम से बनी रामायण की जीवंत झांकी, जानें क्या-क्या है इसबार खास

0
56

Ayodhya Deepotsav 2025: अयोध्या इस दीपोत्सव पर एक नए सांस्कृतिक आकर्षण का केंद्र बनने जा रही है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार को घोषणा की कि राम मंदिर परिसर में एक भव्य रामायण-थीम वाला वैक्स म्यूजियम खोला जाएगा. यह म्यूजियम न केवल श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक अनुभव को और गहरा करेगा बल्कि अयोध्या को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा.

यह संग्रहालय लगभग 10,000 वर्गफुट क्षेत्र में बनेगा और राम मंदिर के परिक्रमा पथ पर स्थापित होगा. अब तक इस परियोजना में लगभग, साढ़े सात करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है. म्यूजियम में मोम से बनी जीवन्त मूर्तियां और दृश्य होंगे जो रामायण के महत्वपूर्ण प्रसंगों को दर्शाएंगे.

प्रमुख पात्रों की झलकियां

संग्रहालय में भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान, सुग्रीव और जटायु सहित करीब 50 प्रमुख पात्रों की झलकियां देखने को मिलेंगी. इन मूर्तियों को वास्तविक अभिव्यक्तियों, परिधानों और ऐतिहासिक प्रामाणिकता के साथ गढ़ा जा रहा है. राम-रावण युद्ध, सीता हरण, हनुमान का लंका जाना और राम सेतु निर्माण जैसे महत्वपूर्ण प्रसंगों को मोम कला और आधुनिक तकनीक के मिश्रण से पुनर्जीवित किया जाएगा.

ऑडियो-वीडियो इफेक्ट्स और इंटरैक्टिव डिस्प्ले

महाराष्ट्र की एक संस्था और केरल के विशेषज्ञ मिलकर इन मूर्तियों को तैयार कर रहे हैं. इसके साथ ही म्यूजियम में ऑडियो-वीडियो इफेक्ट्स और इंटरैक्टिव डिस्प्ले भी लगाए जाएंगे, ताकि दर्शकों को एक जीवंत अनुभव मिले. यह परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर तैयार की जा रही है. नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और इसे समय पर पूरा करने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है. मंडलायुक्त राजेश कुमार ने कहा कि यह म्यूजियम अयोध्या की सांस्कृतिक धरोहर को नई ऊंचाई देगा और श्रद्धालुओं व पर्यटकों को रामायण का अनोखा अनुभव कराएगा.

विश्वस्तरीय धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र 

इसके साथ ही अयोध्या में कई अन्य बड़े प्रोजेक्ट जैसे सड़क चौड़ीकरण, सरयू घाट का सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढांचे का विकास भी किया जा रहा है. सरकार का लक्ष्य अयोध्या को विश्वस्तरीय धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र में बदलना है. हर साल दीपोत्सव पर अयोध्या में लाखों दीप जलाए जाते हैं, जिसने शहर को वैश्विक पहचान दिलाई है और कई विश्व रिकॉर्ड भी बनाए हैं. इस बार का दीपोत्सव रामायण वैक्स म्यूजियम के उद्घाटन के साथ और भी ऐतिहासिक बनने जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here