पहली बार विमेंस वर्ल्ड कप जीतने पर टीम इंडिया को मिलेगा बड़ा इनाम, टाटा देगी SUV गाड़ियां

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विमेंस वर्ल्ड कप का खिताब पहली बार अपने नाम किया था. ऐसे में अब टाटा मोटर्स ने उन्हें बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है.

0
10
India Women's Cricket Team
India Women's Cricket Team

नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है. इस शानदार जीत के बाद टीम पर इनामों की बारिश हो रही है. बीसीसीआई ने पहले ही 51 करोड़ रुपये की राशि का ऐलान किया था. अब टाटा मोटर्स ने भी टीम को एक खास उपहार देने का फैसला किया है. 

कंपनी हर खिलाड़ी को अपनी नई लग्जरी कार टाटा सिएरा का टॉप मॉडल गिफ्ट करेगी. यह तोहफा टीम की मेहनत और देश को गौरवान्वित करने के लिए है. बता दें कि इसके अलावा राज्य सरकारें भी टीम के खिलाड़ियों को इनाम दे रही हैं.

हर खिलाड़ी को मिलेगी टाटा सिएरा

टाटा सिएरा भारतीय कार बाजार में एक खास जगह रखती है. साल 1991 में लॉन्च हुई यह कार भारत की पहली निजी एसयूवी में से एक थी. यह मजबूत और विश्वसनीय थी, जो टाटा टेल्कोलाइन के प्लेटफॉर्म पर बनी थी. 

अब यह कार 25 नवंबर 2025 को नए अवतार में वापस आ रही है. नई सिएरा 5-डोर वाली मॉडर्न कार होगी, जो आराम और स्टाइल से भरपूर है. टाटा मोटर्स ने कहा कि टीम की जीत ने पूरे देश को प्रेरित किया है इसलिए यह गिफ्ट उनकी हिम्मत को सलाम है.

भारत ने हासिल की थी जीत

2 नवंबर को नवी मुंबई में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से मात दी. शेफाली वर्मा ने तेज 87 रनों की पारी खेली, जबकि दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट लेकर कमाल किया.

घरेलू मैदान पर हजारों दर्शकों के सामने यह जीत यादगार बनी. हरमनप्रीत कौर अब कपिल देव (1983) और महेंद्र सिंह धोनी (2011) के बाद तीसरी भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीता.

राज्य सरकारों और प्रधानमंत्री का सम्मान

जीत के बाद राज्य सरकारों ने भी अपने खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए. महाराष्ट्र सरकार ने स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव को 2.25 करोड़ रुपये प्रत्येक दिए. हिमाचल प्रदेश ने तेज गेंदबाज रेनुका सिंह ठाकुर को 1 करोड़ रुपये का इनाम दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में टीम को अपने घर पर बुलाया. उन्होंने खिलाड़ियों की कहानियां सुनीं और फिटनेस व खेल के महत्व पर जोर दिया. पीएम ने हर सदस्य से कहा कि वे अपनी स्कूलों में जाकर लड़कियों को खेल के लिए प्रेरित करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here