Shubman Gill New ODI Captain: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान कर दिया है. इस दौरे के लिए वनडे टीम का नया कप्तान चुना गया है और रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है. तो वहीं श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है. तो वहीं रोहित शर्म को भी टीम में शामिल किया गया है और वे एक खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. इसके अलावा विराट कोहली को भी टीम में शामिल किया गया है.
बीसीसीआई ने वनडे टीम के साथ-साथ टी20 टीम का भी ऐलान कर दिया है. इस टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई देने वाले हैं. बता दें कि वनडे टीम में कुछ नए प्लेयर्स को शामिल किया गया है, जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का नाम शामिल है. वे पहली बार भारत की वनडे टीम में शामिल हुए हैं.
रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी
रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज के जरिए वापसी करने वाले हैं. वे लगभग 8 महीने के बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं और इससे पहले वे चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलते हुए दिखाई दिए थे. रोहित और कोहली अब एक बल्लेबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं.
शुभमन गिल बने कप्तान
शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. वे इससे पहले टेस्ट टीम के भी कप्तान हैं और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. तो वहीं इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में गिल की कप्तानी में 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया था.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत का वनडे स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल.