किचन की इन चीजों में छिपा है खूबसूरती का राज, तुंरत करें स्किन केयर में शामिल; जानें सही तरीका

0
72
3 Things For Glowing Skin
3 Things For Glowing Skin

3 Things For Glowing Skin:  चेहरे पर पिंपल्स, रेशेज और अन्य समस्याओं की वजह से अधिकतर महिलाएं परेशान रहती हैं. यह न केवल आपकी खूबसूरती को प्रभावित करता है, बल्कि आत्मविश्वास भी कम कर सकता है. महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के बजाय आप घर पर ही कुछ सस्ते और प्राकृतिक उपायों से अपने चेहरे को निखार सकती हैं.

हम आपको एक बेहद आसान और प्रभावी तरीका बताएंगे, जिससे आप बिना किसी खर्च के अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकती हैं. चेहरे को सुंदर और साफ बनाने के लिए ये हैं सबसे प्रभावी टिप्स: ब्यूटी एक्सपर्ट वर्षा के अनुसार, अगर आप भी चेहरे पर पिंपल्स और दाग-धब्बों से राहत पाना चाहती हैं तो आपको सिर्फ 3 आसान चीजों की जरूरत होगी:

  • एलोवेरा जेल
  • गुलाब जल
  • विटामिन E कैप्सूल

ये तीन चीजें आपको ना केवल त्वचा को नमी प्रदान करेंगी, बल्कि आपके चेहरे को अंदर से स्वस्थ और चमकदार भी बनाएंगी. तो आइए जानें, इन चीजों का इस्तेमाल कैसे किया जाए:

एलोवेरा और गुलाब जल  पेस्ट

एलोवेरा जेल और गुलाब जल दोनों ही त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हैं. एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट करता है, जबकि गुलाब जल त्वचा को ताजगी और नमी देता है. इस पेस्ट को बनाने के लिए:

  • एक कटोरी में एलोवेरा जेल और गुलाब जल लें.
  • इसमें एक विटामिन E कैप्सूल डालें और अच्छे से मिला लें.
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें.

आप इसे रात में सोने से पहले भी इस्तेमाल कर सकती हैं. सुबह उठकर आपको अपनी त्वचा में एक ताजगी और निखार महसूस होगा.

दही और मलाई का फेस पैक 

अगर आप चाहते हैं कि आपका चेहरा और भी ज्यादा साफ और ग्लोइंग हो, तो आप एक फेस पैक भी बना सकती हैं. इसके लिए आपको:

  • एलोवेरा जेल, गुलाब जल, और विटामिन E कैप्सूल को अच्छे से मिक्स करें.
  • फिर इसमें दही और मलाई डालकर अच्छे से फेंट लें.
  • इस पैक को चेहरे पर 25 से 30 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.

यह फेस पैक आपकी त्वचा को ना केवल सॉफ्ट बनाएगा बल्कि इससे चेहरे के पिंपल्स, दाग-धब्बे और रेशेज भी कम हो सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here