Karnataka Expressway Toll Rates: बेंगलुरु-चेन्नई एक्सप्रेसवे के कर्नाटक वाले हिस्से पर मुफ्त यात्रा का दौर अब समाप्त हो गया है. 4 सितंबर गुरुवार से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस मार्ग पर आधिकारिक रूप से टोल वसूली शुरू कर दी है. टोल कलेक्शन होसकोटे से कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) के बीच 71 किलोमीटर लंबे हिस्से पर लागू किया गया है.
कार चालकों के लिए हेडिगेनबेले यानी होसकोटे के पास से सुंदरपाल्या यानी केजीएफ के पास तक का सफर अब 185 रुपये में तय होगा जबकि राउंड ट्रिप का खर्च 275 रुपये लगेगा. वहीं, दूसरी दिशा में सुंदरपाल्या से हेडिगेनबेले जाने पर एकतरफा यात्रा का खर्च 190 रुपये और राउंड ट्रिप का खर्च 280 रुपये तय किया गया है.
टोल शुल्क दूरी के आधार पर तय
एनएचएआई द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, टोल शुल्क दूरी के आधार पर तय किया गया है. इस मार्ग पर चार टोल प्लाजा बनाए गए हैं जिनमें हेडिगेनबेले, अगराहारा, कृष्णराजपुरा और सुंदरपाल्या शामिल हैं. एनएचएआई के रीजनल ऑफिसर विलास ब्रह्मनकर ने बताया कि गुरुवार सुबह से ही टोल वसूली शुरू कर दी गई है और यह मुख्यालय से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार की जा रही है.
टोल वसूली की अधिसूचना जारी
जानकारी के मुताबिक, निजी कार मालिक जिन्होंने 3,000 रुपये का फास्टैग आधारित वार्षिक पास खरीदा है, वे भी इस एक्सप्रेसवे का उपयोग कर सकते हैं. इससे पहले मार्च में इस मार्ग को बिना टोल वसूले वाहनों के लिए खोला गया था. जुलाई में एनएचएआई ने टोल वसूली की अधिसूचना जारी कर दी थी.
एक्सप्रेसवे का डिजाइन
इस एक्सप्रेसवे का डिजाइन 120 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम गति के हिसाब से तैयार किया गया है. टोल वसूली शुरू होने के साथ ही एक्सप्रेसवे का पहला चरण अब औपचारिक रूप से व्यावसायिक संचालन के लिए खुल गया है. हालांकि आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु हिस्से में निर्माण कार्य में देरी की वजह से पूरा कॉरिडोर जुलाई 2026 तक चालू होने की संभावना है.
वाहनों की श्रेणी के अनुसार टोल दरें तय
टोल दरें वाहनों की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग तय की गई हैं. कारों के लिए जहां टोल 185 से 190 रुपये है, वहीं एलसीवी, मिनीबस के लिए 295 से 305 रुपये और ट्रक व बसों के लिए 620 से 635 रुपये एकतरफा यात्रा के लिए तय किए गए हैं. राउंड ट्रिप दरें क्रमशः 275 से 280 रुपये, 445 से 455 रुपये और 930 से 955 रुपये रखी गई हैं. इसके अलावा मासिक पास की सुविधा भी उपलब्ध है जिसमें कारों के लिए 6,105 रुपये (50 ट्रिप, एक दिशा) और 6,260 रुपये (राउंड ट्रिप) तय किए गए हैं. इस फैसले के साथ अब यात्रियों को इस मार्ग का उपयोग करने के लिए नियमित रूप से टोल चुकाना होगा.
















