Kerala Congress MLA controversy: ट्रांस महिला ने लगाए केरल कांग्रेस MLA पर ये गंभीर आरोप, इस्तीफे के बाद भी नहीं थमा विवाद

0
79

Kerala Congress MLA Controversy: केरल कांग्रेस विधायक राहुल मामकूटाथिल पर एक और गंभीर आरोप लगा है. इस बार एक ट्रांस महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न और बलात्कार की कोशिश की मंशा का आरोप लगाया है. इससे पहले भी रिनी एन्न जॉर्ज और लेखिका हनी भास्करन ने मामकूटाथिल पर इसी तरह के आरोप लगाए थे, जिसके बाद उन्होंने राज्य युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.

ट्रांस महिला अवंतिका ने दावा किया कि मामकूटाथिल ने उसे संदेश भेजे जिनमें उन्होंने कहा कि वह उसके साथ बलात्कार करना चाहते हैं. उसने आरोप लगाया कि विधायक ने उसे बेंगलुरु या हैदराबाद चलने के लिए कहा और वहीं अपनी मंशा पूरी करने की बात कही. अवंतिका ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात एक चुनावी बहस के दौरान हुई थी. जो एक सामान्य मित्रता के रूप में शुरू हुआ था, वह सोशल मीडिया संदेशों के जरिए एक घृणित अनुभव में बदल गया.

अश्लील संदेश भेजने का आरोप 

इससे पहले रिनी एन्न जॉर्ज ने एक युवा नेता पर अश्लील संदेश भेजने और होटल बुलाने का आरोप लगाया था. हालांकि उन्होंने नाम नहीं लिया था, लेकिन इसके बाद बीजेपी और डीवाईएफआई ने मामकूटाथिल के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग की. इसके बाद लेखिका हनी भास्करन ने खुलकर मामकूटाथिल का नाम लिया और आरोप लगाया कि उन्होंने बार-बार आपत्तिजनक संदेश भेजे और उनकी बातचीत को गलत तरीके से प्रस्तुत किया.

राज्य अध्यक्ष पद से इस्तीफा 

इन आरोपों के बाद मामकूटाथिल ने गुरुवार को युवक कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने कहा कि उनका इस्तीफा किसी अपराधबोध से प्रेरित नहीं है बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस्तीफे का निर्णय उनका निजी फैसला है और पार्टी नेतृत्व ने ऐसा करने के लिए दबाव नहीं डाला. 

राज्य मंत्री आर बिंदु की प्रतिक्रिया

इस बीच, राज्य मंत्री आर बिंदु ने कहा कि कई महिलाओं ने विधायक मामकूटाथिल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने मांग की कि सिर्फ युवक कांग्रेस से ही नहीं, बल्कि विधायक पद से भी इस्तीफा देना जरूरी है ताकि समाज में सही संदेश जाए और पीड़ितों को न्याय मिल सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here