वास्तु टिप्स: 2026 में धन-दौलत चाहते हो? 2025 खत्म होने से पहले घर लाओ ये 4 जादुई चीजें, गरीब भी बन जाएगा अमीर!

0
23

नया साल 2026 बस कुछ ही दिन दूर है. 2025 में मंगल का प्रभाव रहा, जिसने कई लोगों को आर्थिक तंगी, परेशानी और स्ट्रेस दिया. लेकिन ज्योतिष और वास्तु एक्सपर्ट्स कहते हैं – अगर आप 2026 को धन-धान्य से भरपूर बनाना चाहते हो, तो अभी से तैयारी शुरू कर दो.

साल खत्म होने से पहले घर में सिर्फ 4 खास चीजें लाकर रख लो. ये साधारण लगती हैं, लेकिन इनमें सकारात्मक ऊर्जा का खजाना छिपा है. ये न सिर्फ घर की नेगेटिविटी दूर करती हैं, बल्कि पैसा, खुशहाली और तरक्की का दरवाजा खोल देती हैं. चाहे आप कितने भी कर्ज में डूबे हों, ये चीजें तकदीर पलट सकती हैं. चलो जानते हैं क्या हैं ये 4 शुभ वस्तुएं और इन्हें कहां रखें…

  1. श्री यंत्र – धन की चुंबक

लक्ष्मी जी का सबसे पावरफुल यंत्र सोने-चांदी या तांबे का श्री यंत्र घर लाओ. इसे पूजा घर में उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में रखो. रोज सुबह-शाम दीप जलाकर “ओम श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः” मंत्र 11 बार जपो. वास्तु कहता है – यह यंत्र नकारात्मक शक्तियों को ब्लॉक करता है और धन आगमन के रास्ते खोलता है. व्यापारी इसे तिजोरी में रखें तो बिक्री बढ़ती है.

  1. धातु का कछुआ – स्थिरता और लंबी उम्र

पीतल या कांस्य का कछुआ लाओ, जिसकी पीठ पर प्लेट हो. इसे घर के उत्तर दिशा में पानी से भरे कांच के बर्तन में रखो. कछुआ कुंडली में राहु-केतु के दोष मिटाता है. नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलता है, स्टूडेंट्स को फोकस बढ़ता है. ध्यान रहे – कछुए का मुंह घर के अंदर की तरफ हो, बाहर नहीं. हर शुक्रवार को इसे गंगाजल से धोओ.

  1. बांस का पौधा – लकी चार्म

लकी बैंबू प्लांट 2, 3 या 5 डंठल वाला लाओ. इसे पूर्व या दक्षिण-पूर्व कोने में ग्लास वास में रखो. पानी हर 7 दिन बदलो और इसमें 2 सिक्के डालो. वास्तु में बांस सौभाग्य, स्वास्थ्य और ग्रोथ का प्रतीक है. यह घर में पॉजिटिव ची (ऊर्जा) का प्रवाह बढ़ाता है. ऑफिस डेस्क पर रखोगे तो सैलरी हाइक की संभावना दोगुनी.

  1. कामधेनु गाय – इच्छापूर्ति की मूर्ति

पीतल या मार्बल की कामधेनु गाय (बछड़े सहित) लाओ. इसे पूजा स्थल या लिविंग रूम के दक्षिण-पश्चिम कोने में रखो. रोज सुबह दूध-चीनी का भोग लगाओ. यह गाय हर मनोकामना पूरी करती है – चाहे संतान सुख हो या धन लाभ. किसान या दूध डेयरी वालों के लिए तो यह वरदान है.

इसके अलावा घर में कबाड़, टूटे बर्तन, मकड़ी के जाले हटा दो. मुख्य द्वार पर स्वास्तिक या ओम का स्टिकर लगाओ. रात को तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाओ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here