Video: ‘अपने जोखिम पर आइए’, दिल्ली की CM रेखा गुप्ता का थप्पड़ खाने के बाद पुराना वीडियो वायरल

0
21
Rekha Gupta Video
Rekha Gupta Video

Video: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार (20 अगस्त) को उस समय हमला हुआ जब वह अपने सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर साप्ताहिक जनसुनवाई कर रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 40 साल के एक व्यक्ति शिकायतकर्ता बनकर उनके करीब पहुंचा और अचानक उन्हें थप्पड़ मार दिया. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को काबू में लेकर हिरासत में ले लिया.

हमले के बाद मुख्यमंत्री को नजदीकी अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. इस घटना ने जनसभाओं और खुले कार्यक्रमों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुराना वीडियो

हमले की घटना के कुछ घंटे बाद ही रेखा गुप्ता का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. यह क्लिप जून 2025 की है, जब वह द इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के आयोजित एक मीडिया कार्यक्रम में शामिल हुई थीं.

Come at your own risk in Delhi.

—Rekha Gupta. pic.twitter.com/ybk7iMG8Gc— Mohit Chauhan (@mohitlaws) August 20, 2025

कार्यक्रम के दौरान उनसे पूछा गया था कि क्या वह प्रधानमंत्री और दूसरे नेताओं पर व्यंग्य करने वाले कॉमेडियन कुणाल कामरा को दिल्ली में प्रस्तुति देने की अनुमति देंगी. इस पर गुप्ता ने मुस्कुराते हुए कहा था, ‘वह अपने जोखिम पर आ सकते हैं. दिल्ली के लोग उनकी बात सुनेंगे.’ तब इस बयान को हल्की-फुल्की टिप्पणी माना गया था, लेकिन हमले के बाद यह वीडियो नए सिरे से बहस का मुद्दा बन गया है.

यूजर्स का रिएक्शन

इस पुराने वीडियो पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘कुणाल कामरा अपने स्टैंडअप में इस हिस्से का जरूर इस्तेमाल करेंगे! शानदार.’ वहीं, दूसरे ने सवाल उठाया, ‘अपने जोखिम पर मुख्यमंत्री भी बनें, नए कानून के साथ सभी मुख्यमंत्री जोखिम में हैं?’ कुणाल कामरा ने भी जुलाई 2025 में इस बयान पर कटाक्ष करते हुए पोस्ट किया था, ‘दिल्ली पर्यटन के लिए ‘अपने जोखिम पर आएं’ एक टैगलाइन होनी चाहिए.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here