Vinfast EV Price: भारत में विनफास्ट VF 6 और VF 7 कब होगी लॉन्च, आ गई कंफर्म डेट, जानें बुकिंग से लेकर AtoZ डिटेल यहां

SUVs का असेंबली वर्क विनफास्ट के तमिलनाडु स्थित Thoothukudi प्लांट में हो रहा है, जिसकी सालाना क्षमता 50,000 यूनिट्स है.कंपनी का लक्ष्य है कि साल के अंत तक भारत में 35 डीलरशिप्स खोली जाएं, ताकि ग्राहकों तक आसानी से पहुंचा जा सके.

0
47

Vinfast Upcomming EV: Vinfast EV Price: वियतनाम की लोकप्रिय ऑटो कंपनी विनफास्ट (Vinfast) भारतीय बाजार में अपनी दमदार एंट्री करने जा रही है. कंपनी 6 सितंबर को भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी VF 6 और VF 7 लॉन्च करेगी. खास बात यह है कि इन गाड़ियों को मेड-इन-इंडिया टच दिया गया है, जिससे भारतीय ग्राहकों को स्थानीय जरूरतों और बजट के हिसाब से बेहतर विकल्प मिलेगा. पहले ही Auto Expo 2025 में इन मॉडलों को शोकेस किया जा चुका है और अब आधिकारिक लॉन्च के साथ ही इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में हलचल मचने की पूरी संभावना है.

Vinfast की VF 6 और VF 7 न सिर्फ आकर्षक डिजाइन और आधुनिक फीचर्स से लैस हैं, बल्कि इनकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सिर्फ 21,000 रुपये देकर प्री-बुकिंग कर सकते हैं. यह दोनों इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय बाजार में मौजूद मौजूदा विकल्पों को कड़ी टक्कर देने वाली हैं. भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बढ़ती डिमांड को देखते हुए, Vinfast की यह एंट्री ऑटो सेक्टर के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकती है.

लॉन्च डेट 6 सितंबर 2025 तय
दोनों SUVs की कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी कंपनी 6 सितंबर को सामने लाएगी. VF 6 में 59.6kWh बैटरी पैक और VF 7 में 70.8kWh का बड़ा बैटरी पैक मिलेगा. रेंज की जानकारी कंपनी जल्द देगी.

मेड-इन-इंडिया प्रोडक्शन
SUVs का असेंबली वर्क विनफास्ट के तमिलनाडु स्थित Thoothukudi प्लांट में हो रहा है, जिसकी सालाना क्षमता 50,000 यूनिट्स है.कंपनी का लक्ष्य है कि साल के अंत तक भारत में 35 डीलरशिप्स खोली जाएं, ताकि ग्राहकों तक आसानी से पहुंचा जा सके.

EV बाजार में बढ़ेगा मुकाबला
MG, Tata, महिंद्रा और BYD जैसी कंपनियों के बीच Vinfast की एंट्री भारतीय EV सेगमेंट को और ज्यादा प्रतिस्पर्धी बनाएगी. VF 6 और VF 7 की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है, अब ग्राहकों को सिर्फ 6 सितंबर की कीमत घोषणा का इंतजार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here