मैदान पर वापसी करने के लिए बेताब हैं विराट कोहली! लंदन में कर रहे तैयारी

Virat Kohli: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 और टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर दिया है लेकिन वे वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में इसके लिए कोहली ने तैयारी शुरु कर दी है और इसकी तस्वीरें भी सामने आई है.

0
15
Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट के मैदान पर वापसी की जोरदार तैयारी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज को ध्यान में रखते हुए वे लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में जमकर पसीना बहा रहे हैं. कोहली ने टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन वनडे में वे अभी भी भारत के लिए अहम भूमिका निभाने को तैयार हैं. 

विराट कोहली ने IPL 2025 के बाद से क्रिकेट से ब्रेक लिया था. लेकिन इस ब्रेक के दौरान भी वे अपनी फिटनेस और बल्लेबाजी पर पूरा ध्यान दे रहे हैं. लॉर्ड्स में उनकी प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. कोहली नेट्स में गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं और अपनी बल्लेबाजी को और निखार रहे हैं. प्रशंसकों के साथ उनकी सेल्फी और बातचीत ने भी सुर्खियां बटोरी हैं.

ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी

भारत को अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जो 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होगी. इस दौरे के लिए कोहली पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं. वे न केवल अपनी बल्लेबाजी को बेहतर कर रहे हैं, बल्कि फील्डिंग और फिटनेस पर भी खास ध्यान दे रहे हैं. 

संन्यास की अफवाहों पर विराम

हाल ही में कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर कई तरह की खबरें उड़ी थीं. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए साफ किया कि दोनों दिग्गजों के भविष्य पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. कोहली ने भी अपनी फिटनेस और जुनून से साबित कर दिया कि वे अभी भी क्रिकेट में बहुत कुछ दे सकते हैं.

कोहली का जुनून: ‘शेर की तरह खेलूंगा’

हाल ही में उत्तर प्रदेश के युवा बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने कोहली के साथ अपनी बातचीत का एक किस्सा साझा किया. उन्होंने बताया कि कोहली ने कहा, “जब तक मैं पूरी तरह फिट हूं, मैं क्रिकेट खेलूंगा. मैं इम्पैक्ट प्लेयर की तरह नहीं बल्कि शेर की तरह खेलूंगा. मैं 20 ओवर फील्डिंग करूंगा और फिर बल्लेबाजी भी. जिस दिन मुझे इम्पैक्ट प्लेयर बनना पड़े मैं क्रिकेट छोड़ दूंगा.” 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here