Vivo New Smartphone Launch: Vivo V60 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. यह मिड-रेंज फोन है, जिसे स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर और 6500 एमएएच की बैटरी से लैस है. इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गाय है. फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गाय है. इसे धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
Vivo V60 की कीमत और उपलब्धता: इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपये है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है. 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 40,999 रुपये है. वहीं, टॉप-ऑफ-द-लाइन 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये है. इसे ऑस्पिशियस गोल्ड, मिस्ट ग्रे और मूनलिट ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जाएगा. इसकी सेल 19 अगस्त से वीवो इंडिया ई-स्टोर, ई-कॉमर्स साइट्स और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए शुरू की जाएगी.
Vivo V60 के फीचर्स:
इसमें 6.77 इंच 1.5K क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2392 है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. वहीं, पीक ब्राइटनेस 5000 निट्स तक है. यह फोन 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 प्रोसेसर और 16 जीबी तक रैम दी गई है. वहीं, 512 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित फनटच OS 15 पर चलता है. यह कई AI फीचर्स जैसे AI इमेज एक्सपेंडर, AI स्मार्ट कॉल असिस्टेंट, AI कैप्शन और AI-समर्थित ब्लॉक स्पैम कॉल टूल से लैस है.
इसमें Zeiss सपोर्टेड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका में सेंसर 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX766 प्राइमरी सेंसर है. साथ ही 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX882 सेंसर है. इसमें 8 मेगापिक्सल का सेंसर भी शामिल है. सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. फोन में 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6500mAh की बैटरी है.
कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. धूल और पानी से बचाने के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है. यह फोन इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है.