वॉशिंगटन सुंदर को ऑस्ट्रेलिया दौरे बाद मिला खास इनाम, मेडल से किए गए सम्मानित

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत हासिल की. इस सीरीज को जीतने के बाद स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है.

0
8
washington sundar
washington sundar

नई दिल्ली: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज 2-1 से जीत ली. इस जीत के बाद ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को एक खास सम्मान मिला. उन्हें ‘इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का मेडल दिया गया. 

यह अवॉर्ड उनकी सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए था. बीसीसीआई ने ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें यह पल कैद हुआ. बता दें कि सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया में कई मैचों में बेहतरीन पारियां खेलीं.

सीरीज में सुंदर का कमाल प्रदर्शन

वॉशिंगटन सुंदर ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया. तीसरे टी20 मैच में होबर्ट में भारत को जीत दिलाने में उनकी बड़ी भूमिका रही. उन्हें ऊपर प्रमोट किया गया और उन्होंने सिर्फ 23 गेंदों पर 49 रन ठोके. इसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल थे. इससे भारत ने पांच विकेट से मैच जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.

चौथे मैच में सुंदर ने गेंदबाजी से धमाल मचाया. उन्होंने आखिरी ओवरों में पांच गेंदों पर तीन विकेट चटकाए. इससे ऑस्ट्रेलिया की टीम लड़खड़ा गई और भारत ने 48 रनों से जीत हासिल की. आखिरी मैच बारिश से धुल गया लेकिन भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली. सुंदर हर रोल में खुद को साबित करते नजर आए.

मेडल मिलने का खुशी भरा पल

बीसीसीआई के वीडियो में टीम के ऑपरेशंस मैनेजर राहिल खाजा सुंदर को मेडल दे रहे हैं. सुंदर मुस्कुराते हुए अवॉर्ड लेते दिखे. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेलना और टीम की जीत में योगदान देना बहुत खुशी की बात है. यह दौरा उनके लिए यादगार रहा.

सुंदर ने सपोर्ट स्टाफ का शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने कहा कि खाजा और बाकी लोग रोजाना मेहनत करते हैं, जिससे खिलाड़ियों का काम आसान हो जाता है. खाजा भी भावुक हो गए और बोले कि यह उनकी जिंदगी का पहला ऐसा अनुभव है. पूरी टीम और स्टाफ को जीत पर गर्व था.

सुंदर के कमाल के आंकड़े

सुंदर अब भारत के अहम ऑलराउंडर बन चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 57 मैच खेले हैं. गेंदबाजी में उनका औसत 22 से थोड़ा ज्यादा है, इकोनॉमी रेट सात से कम. बल्लेबाजी में स्ट्राइक रेट 134 से ऊपर है. टेस्ट क्रिकेट में भी वे कमाल हैं. 15 मैचों में 35 विकेट लिए और बल्लेबाजी औसत 44.76 का है, जिसमें एक शतक भी शामिल है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here