WI vs PAK: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए. कप्तान शाई होप ने 5 छक्कों और 10 चौकों की मदद से नाबाद 120 रनों की पारी खेली. उनकी यह पारी टीम के लिए रीढ़ की हड्डी साबित हुई. होप ने जस्टिन ग्रीव्स (43 नाबाद) के साथ सातवें विकेट के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसने टीम का स्कोर मजबूती प्रदान की.
पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और बल्लेबाजी शुरू से ही दबाव में थी. ऐसे में पूरी टीम 29.2 ओवर में मात्र 92 रनों पर सिमट गई. जेडन सील्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7.2 ओवर में 18 रन देकर छह विकेट चटकाए. उनकी इस घातक गेंदबाजी ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया.
34 साल बाद मिली ऐतिहासिक जीत
यह जीत वेस्टइंडीज के लिए बेहद खास थी क्योंकि उन्होंने 1991 के बाद पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम की. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज में हार का सामना करने के बाद यह जीत कैरेबियाई क्रिकेट के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई.
मुश्किलों से उबरकर जीत
वेस्टइंडीज की टीम हाल के समय में मुश्किल दौर से गुजर रही थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी दूसरी पारी महज 27 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद कैरेबियाई क्रिकेट को बेहतर करने के लिए एक आपातकालीन बैठक हुई, जिसमें ब्रायन लारा और क्लाइव लॉयड जैसे दिग्गज शामिल हुए. इस जीत ने साबित कर दिया कि वेस्टइंडीज की टीम में अभी भी बहुत दम है.
कप्तान ने जताई खुशी
वेस्टइंडीज के कप्तान ने इस जीत पर खुशी जताते हुए कहा, “मुझे अपनी टीम पर बहुत गर्व है. हमने हाल के समय में कई नकारात्मक बातों का सामना किया, लेकिन अब हमारे पास क्रिकेट में सकारात्मक चीजें हैं, जिन्हें हम गर्व के साथ बता सकते हैं.”
सीरीज का रोमांचक सफर
पाकिस्तान ने सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से जीता था लेकिन वेस्टइंडीज ने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए पांच विकेट से जीत हासिल की. तीसरा और निर्णायक मैच पूरी तरह से वेस्टइंडीज के नाम रहा. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के एकतरफा मुकाबले में हराते हुए 202 रनों से जीत हासि की और सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया.