कब और कहां देख सकते हैं ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘होमबाउंड’? सामने आ गई OTT डिटेल्स

0
20

बॉलीवुड की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक ‘होमबाउंड’ आखिरकार दर्शकों के बीच आ गई है. नीरज घायवान के निर्देशन में बनी यह फिल्म आज यानी 21 नवंबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू हो चुकी है. सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया भर के दर्शक अब अपने घर बैठे इस भावुक और प्रेरणादायक कहानी को देख सकते हैं. फिल्म की कहानी दो बचपन के दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक गरीब गांव में रहते हैं. दोनों को समाज में भेदभाव और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. पुलिस अधिकारी बनकर ये दोनों अपनी जिंदगी बदलना चाहते हैं और अपने गांव वालों के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं.

यह फिल्म दोस्ती, सपनों और संघर्ष की बहुत ही खूबसूरत और सच्ची तस्वीर पेश करती है. फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है ईशान खटर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर ने. तीनों कलाकारों की एक्टिंग की पहले से ही काफी तारीफ हो रही है. खासकर विशाल जेठवा और ईशान खट्टर का दोस्ती वाला बॉन्ड दर्शकों के दिल को छू रहा है. जान्हवी कपूर भी अपने अलग अंदाज में फिल्म को और खास बना रही हैं.

इस साल मई में ‘होमबाउंड’ का वर्ल्ड प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल के प्रतिष्ठित ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ सेक्शन में हुआ था. वहां फिल्म को खड़े होकर तालियां मिली थीं. इसके बाद भारत सरकार ने इसे 98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री चुनी. यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है. फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनाया गया है. प्रोड्यूसर्स हैं करण जौहर, सोमेन मिश्रा, अपूर्व मेहता, विपिन अग्निहोत्री और आदर पूनावाला.

नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘घर तक का लंबा रास्ता, वो दोस्त जो घर जैसा लगता है. ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री- होमबाउंड 21 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर.’ अगर आप भावुक ड्रामा, शानदार एक्टिंग और सच्ची भारतीय कहानी पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट है. आज रात ही नेटफ्लिक्स ओपन कीजिए और ‘Homebound’ सर्च करके देखना शुरू कर दीजिए. वीकेंड पर फैमिली के साथ देखने के लिए यह सबसे अच्छा ऑप्शन है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here