उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में उल्दन थाना क्षेत्र के ग्राम पलरा में एक अजीबोगरीब पारिवारिक विवाद ने पूरे गांव को हैरान कर दिया. यहां 10 साल बाद मायके से ससुराल लौटी पत्नी ने बकरे की बलि चढ़ाने के बहाने अपने पति से झगड़ा कर डाला. मामला इतना बढ़ा कि महिला के भाई और बहन ने भी जीजा पर हाथ साफ कर दिया. झगड़ा संपत्ति के बंटवारे तक पहुंच गया और अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ग्राम पलरा निवासी मुकेश श्रीवास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी को 13 साल हो चुके हैं. लेकिन उसकी पत्नी रिंकी पिछले 10 साल से मायके में रह रही थी. अचानक बीती रात रिंकी अपने भाई, बहन और मायके पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों के साथ ससुराल पहुंची. उसने घर में बकरे की बलि चढ़ाने की बात कही. इस दौरान पति-पत्नी में कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई.
पीड़ित ने पत्नी पर लगाया आरोप
मुकेश का आरोप है कि उसकी पत्नी और उसके परिजनों ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को हिरासत में ले लिया. मुकेश ने पत्नी रिंकी पर आरोप लगाया है कि उसके किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध हैं. शादी के शुरुआती तीन साल वह उसके साथ रही, लेकिन इसके बाद वह मायके चली गई और महोबा में रह रही थी. अब 10 साल बाद लौटकर उसने न केवल घर में झगड़ा किया, बल्कि संपत्ति में बराबर हिस्सेदारी की मांग भी कर दी.
दोनों पक्षों से पूछताछ जारी
पुलिस के अनुसार, यह मामला पारिवारिक विवाद का है. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है और जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. गांव में इस घटना की चर्चा जोरों पर है. ग्रामीणों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे थे, जो अब हिंसा में बदल गए. यह घटना न सिर्फ परिवारिक रिश्तों की जटिलता को दिखाती है, बल्कि यह भी बताती है कि व्यक्तिगत विवाद कैसे सामाजिक माहौल को बिगाड़ सकते हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह के पारिवारिक विवाद में हिंसा का रास्ता न अपनाएं और मामले को आपसी बातचीत से सुलझाएं.
















