नई दिल्ली: महिला वनडे विश्व कप 2025 अब अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. महीने भर की कड़ी टक्कर के बाद, फाइनल मुकाबला भारत महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच खेला जाएगा.
यह महामुकाबला 2 नवंबर को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में होगा. दोनों टीमें पहली बार विश्व कप का खिताब जीतने के लिए आमने-सामने होंगी. इससे पहले आइए दानों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं.
सेमीफाइनल में भारत का शानदार प्रदर्शन
भारत ने सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था लेकिन भारतीय टीम ने इसे 5 विकेट से चेज कर लिया.
जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 127 रन की शानदार पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 89 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. यह जीत भारत को 2017 के बाद पहली बार फाइनल में ले गई.
दक्षिण अफ्रीका की धमाकेदार जीत
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 125 रनों से हराया. लौरा वोल्वार्ड्ट ने 169 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि मारिजाने कैप ने 5 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. यह जीत दक्षिण अफ्रीका को पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचाने वाली साबित हुई.
टूर्नामेंट में पहले हुआ आमना-सामना
इस विश्व कप के लीग स्टेज में दोनों टीमें पहले ही भिड़ चुकी हैं. उस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से मात दी थी. नादिन डी क्लर्क ने उस जीत में अहम भूमिका निभाई. अब फाइनल में भारत बदला लेने के इरादे से उतरेगा.
हेड-टू-हेड आंकड़ों में कौन है आगे?
भारत और दक्षिण अफ्रीका महिला टीमों के बीच अब तक वनडे इंटरनेशनल में कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें भारत ने 20 मैच जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खाते में 13 जीत हैं. एक मैच बेनतीजा रहा. आंकड़ों के लिहाज से भारत का पलड़ा भारी दिखता है.
नया चैंपियन बनेगा
यह फाइनल खास इसलिए है क्योंकि कोई भी टीम अब तक महिला वनडे विश्व कप नहीं जीत पाई है. भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की दौड़ में हैं. इतिहास रचा जाएगा और क्रिकेट फैंस को एक यादगार मैच देखने को मिलेगा. दोनों टीमें अपनी पूरी ताकत झोंकेंगी.
















