ICC Rankings, Yashasvi Jaiswal: भारत और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज समाप्त हुई है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बड़ी पारी नहीं खेल सके थे. हालांकि, दूसरे मुकाबले में उन्होंने शतक लगाया और अब आईसीसी ने उन्हें इसका इनाम दिया है. जायसवाल को आईसीसी की ताजा रैंकिंग में 2 पायदान का फायदा हुआ है.
बता दें कि जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी, जिसकी वजह से उन्होंने 2 पायदान की छलांग लगाई है. जायसवाल मौजूदा समय में टॉप-5 में भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं और टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के लिए सबसे ऊपर हैं. तो वहीं टॉप-10 में दो भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन कप्तान शुभमन गिल अभी भी टॉप-10 की रेस से बाहर हैं.
यशस्वी जायसवाल को हुआ रैंकिंग में फायदा
जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 175 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, वे दोहरा शतक नहीं लगा सके थे और रन ऑउट हो गए थे. ऐसे में अब जायसवाल को बड़ा फायदा हुआ है और वे आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थाप पर पहुंच गए हैं. इससे पहले वे 7वें नंबर पर काबिज थे.
जायसवाल के अलावा भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 8वें नंबर पर काबिज हैं. हालांकि, पंत वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल सके थे और इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच भी पंत ने मिस किया था. इसके बाद भी वे अपने आपको टॉप-10 में बनाए रखे हैं. जायसवाल और पंत के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज टॉप-10 में नहीं है.
शुभमन गिल भी रैंकिंग में मौजूद
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल भी रैंकिंग में काबिज हैं लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ है. गिल इससे पहले भी 13वें नंबर पर मौजूद थे और उन्होंने अपना स्थान कायम रखा है. अगर टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज की बात करें तो इंग्लैंड के दिग्गज बैटर जो रूट पहले स्थान पर मौजूद हैं और उनके 908 रेटिंग पॉइंट्स हैं.