एशिया कप 2025 में क्यों सेलेक्ट नहीं हुए यशस्वी जायसवाल, खुद दिया जवाब

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था. ऐसे में उन्होंने टीम में नहीं चुने जाने को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है.

0
9
Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह न मिलने पर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने सेलेक्टर्स के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा कि चयन उनके हाथ में नहीं है और वह केवल मेहनत कर सकते हैं. इस आठ टीमों के टूर्नामेंट के लिए जब चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने भारतीय टीम की घोषणा की, तो यशस्वी और श्रेयस अय्यर को बाहर रखने पर फैंस ने काफी नाराजगी जताई.

मैशेबल इंडिया के साथ बातचीत में यशस्वी ने कहा, “मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचता. यह सब सेलेक्टर्स के हाथ में है. टीम के संयोजन के हिसाब से फैसले लिए जाते हैं. मैं बस वही कर सकता हूं जो मेरे नियंत्रण में है.” उन्होंने आगे कहा, “जब मेरा समय आएगा, सब कुछ अपने आप ठीक हो जाएगा. मैं अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूं और कड़ी मेहनत जारी रखूंगा.”

शुभमन गिल की वापसी 

शुभमन गिल को न केवल टीम में शामिल किया गया बल्कि उन्हें उप-कप्तान भी बनाया गया. उनकी वापसी के कारण संजू सैमसन को बल्लेबाजी क्रम में नीचे आना पड़ा. हालांकि, यशस्वी और श्रेयस अय्यर को बाहर किए जाने से फैंस खुश नहीं हैं. यशस्वी ने अब तक 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.15 की औसत और 164.31 की स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए हैं. इसके अलावा, आईपीएल 2025 में भी उन्होंने 14 मैचों में 159.71 की स्ट्राइक रेट से 559 रन बनाए.

टेस्ट में पक्की जगह, टी20 में इंतजार

यशस्वी टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए एक स्थापित सलामी बल्लेबाज बन चुके हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने कहा, “मुझे हमेशा से यकीन था कि मैं कुछ बड़ा करूंगा. मैं कभी रुकूंगा नहीं, बस मेहनत करता रहूंगा.” इंग्लैंड दौरे की खास यादयशस्वी ने इंग्लैंड दौरे पर अपने माता-पिता के सामने शतक जड़ने को अपनी जिंदगी का सबसे खास पल बताया. उन्होंने कहा, “अपने माता-पिता के सामने शतक बनाना मेरे लिए बहुत खास था. यह मेरे करियर का एक यादगार लम्हा है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here