‘एक मराठी हिंदू ही बनेगा…’, ममदानी की जीत पर मुंबई बीजेपी प्रमुख के बयान पर उद्धव सेना का पलटवार

0
9
johran mamdani

न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के मुस्लिम नेता जोहरान ममदानी की ऐतिहासिक जीत के बाद मुंबई बीजेपी प्रमुख अमित साटम के विवादित बयान पर महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. साटम ने ट्वीट कर कहा था कि ‘मुंबई पर कोई खान थोपा नहीं जाएगा.’

अब इस पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) के नेता आनंद दुबे ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए साटम की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाया और कहा कि उनकी पार्टी उनके ‘आगरा के पागलखाने’ में इलाज का खर्च उठाने को तैयार है.

‘मानसिक हालत बिगड़ गई है’

शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि अमित साटम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. दुबे ने कहा ‘बीजेपी का यह नेता जिस दिन से मुंबई अध्यक्ष बना है, उसी दिन से बेतुके बयान दे रहा है. अब तो लगता है कि वह पूरी तरह से संतुलन खो चुका है.’ उन्होंने आगे कहा कि उद्धव सेना उनके इलाज का खर्च उठाने को तैयार है.

‘केवल मराठी हिंदू बनेगा मुंबई का मेयर’

हालांकि दुबे ने बीजेपी पर ‘हिंदू-मुस्लिम राजनीति’ करने का आरोप लगाया, लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा कि ‘मुंबई का मेयर एक मराठी हिंदू ही बनेगा.’ उन्होंने कहा कि आने वाले बीएमसी चुनाव में भगवा झंडा फहराया जाएगा और उद्धव सेना का उम्मीदवार जीत हासिल करेगा.

‘PM मोदी को गलत साबित न करें सटम’

दुबे ने अपने बयान में पीएम नरेंद्र मोदी की ‘सौगात-ए-मोदी’ किट का जिक्र करते हुए बीजेपी नेता पर तंज कसा. उन्होंने पूछा, ‘क्या पीएम मोदी ये किट ममदानी को भेज रहे थे या पाकिस्तान-बांग्लादेश को?’ दुबे ने कहा कि साटम को पीएम मोदी को गलत साबित नहीं करना चाहिए और अपने बयानों में संयम रखना चाहिए.

‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान का जिक्र

दरअसल, बीजेपी ने इस साल ईद-उल-फितर से पहले उत्तर प्रदेश में करीब 10 लाख मुस्लिम परिवारों में ‘सौगात-ए-मोदी’ किट वितरित की थी. दुबे ने इसी का हवाला देते हुए कहा कि जब पीएम खुद मुस्लिम समुदाय तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, तब सटम जैसे नेता हिंदू-मुस्लिम का जहर फैलाने में लगे हैं.

‘खान’ बयान से भड़की सियासत

अमित साटम ने न्यूयॉर्क में मुस्लिम नेता जोहरान ममदानी के मेयर बनने के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था- ‘जैसे अंतरराष्ट्रीय शहरों का राजनीतिक रंग बदल रहा है, वैसे ही मुंबई में भी सावधान रहना होगा. अगर किसी ने मुंबई पर कोई ‘खान’ थोपने की कोशिश की, तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’ इस बयान के बाद उद्धव सेना और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here