योगी सरकार का सरकारी कर्मचारियों को दिवाली बोनस, लाखों कर्मचारियों को मिलेंगे 7000 रुपये

दीपावली से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के करीब 14.82 लाख सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारियों को 6,908 रुपये का बोनस देने का ऐलान किया गया है.

0
132
yogi
yogi

उत्तर प्रदेश सरकार ने त्योहारों के इस मौसम में अपने कर्मचारियों को खुशियों का बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि यह निर्णय उनके परिश्रम और निष्ठा के सम्मान में लिया गया है. योगी सरकार का यह कदम न केवल कर्मचारियों के चेहरों पर मुस्कान लाएगा, बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी गति देने वाला साबित होगा.

14.82 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह बोनस ‘उत्पादकता असंबद्ध बोनस’ के रूप में दिया जाएगा. यह 30 दिनों की परिलब्धियों के आधार पर होगा और इसकी अधिकतम सीमा 7,000 रुपये तय की गई है. पात्र कर्मचारियों को औसतन 6,908 रुपये का लाभ मिलेगा. इस निर्णय से प्रदेश के करीब 14.82 लाख कर्मचारियों को सीधा फायदा होगा. सरकार ने दीपावली से पहले भुगतान सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलाधिकारियों और विभागीय प्रमुखों को सख्त निर्देश जारी किए हैं.

किन कर्मचारियों को मिलेगा बोनस का लाभ

यह बोनस राज्य सरकार के पूर्णकालिक अराजपत्रित कर्मचारियों को मिलेगा, जिनके पद वेतन मैट्रिक्स लेवल-8 यानी ₹47,600 से ₹1,51,100 तक के दायरे में आते हैं. इसके अलावा राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान, प्राविधिक संस्थान, स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों, तथा दैनिक वेतनभोगी और कार्यप्रभारित कर्मचारी भी इस योजना में शामिल होंगे. इस फैसले को योगी सरकार की ‘संवेदनशीलता और कर्मचारी-हितैषी सोच’ का प्रतीक माना जा रहा है.

दीपावली पर बढ़ेगी बाजार की रौनक

वित्तीय विशेषज्ञों का कहना है कि इस निर्णय से न सिर्फ कर्मचारियों की जेब में राहत आएगी, बल्कि बाजारों में खरीदारी भी बढ़ेगी. बोनस राशि के वितरण से उपभोग में वृद्धि होगी, जिससे व्यापार और अर्थव्यवस्था दोनों को प्रोत्साहन मिलेगा. त्योहारी सीजन में यह नकदी प्रवाह स्थानीय बाजारों और छोटे व्यापारियों के लिए भी बड़ी राहत लेकर आएगा.

कर्मचारियों के मनोबल को मिलेगी नई ऊर्जा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बोनस कर्मचारियों की मेहनत, निष्ठा और प्रदेश की प्रगति में उनके योगदान का सम्मान है. उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि कोई भी कर्मचारी अपने परिश्रम का फल पाने से वंचित न रहे. इससे पहले सरकार ने महंगाई भत्ते में भी वृद्धि की थी, और अब यह बोनस घोषणा कर्मचारियों के मनोबल को नई ऊर्जा प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘दीपावली खुशियों और एकता का पर्व है, और यह बोनस हर कर्मचारी के घर में नई रोशनी लेकर आएगा.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here