रणबीर कपूर के गले पड़ी आफत! आर्यन खान की सीरीज ‘द ब***ड्स ऑफ बॉलीवुड’ के इस सीन को लेकर हुई FIR की मांग

0
9

आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू ‘द ब***ड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने रिलीज होते ही सुर्खियां बटोर ली हैं. नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को रिलीज हुई इस सीरीज में बॉलीवुड के दिग्गजों के 21 कैमियो ने फैंस को दीवाना बना दिया. लेकिन अब एक छोटा सा सीन ही विवादों का केंद्र बन गया है. इसमें रणबीर कपूर को वैप (ई-सिगरेट) इस्तेमाल करते दिखाया गया है, जिस पर नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

कमीशन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और मुंबई पुलिस को नोटिस जारी कर एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है. शिकायतकर्ता विनय जोशी ने आरोप लगाया कि सीरीज के सातवें एपिसोड में रणबीर कपूर बिना किसी स्वास्थ्य चेतावनी या डिस्क्लेमर के ई-सिगरेट पीते नजर आते हैं. उनका कहना है कि यह सीन युवाओं को गुमराह कर सकता है और 2019 के ई-सिगरेट निषेध कानून का उल्लंघन करता है. एनएचआरसी ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से रणबीर, प्रोड्यूसर्स, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और नेटफ्लिक्स के खिलाफ FIR दर्ज करने को कहा है. साथ ही ई-सिगरेट के निर्माताओं और आयातकों की जांच भी शुरू करने का निर्देश दिया गया है.

सीरीज की कहानी दिल्ली के एक युवा आसमान सिंह (लक्ष्या) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बॉलीवुड में नाम कमाने के सपने देखता है. इसमें साहेर बंबा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जूयल जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. लेकिन असली मजा कैमियो में है. शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, करण जौहर समेत कई सितारे झलक दिखाते हैं. रणबीर का सीन खासतौर पर वायरल हो गया. इसमें वे करण जौहर के साथ मजेदार डायलॉगबाजी करते हैं. करण उन्हें मैनेजर ऑफर करते हैं, लेकिन रणबीर वैप मांगते हैं. लड़की इनकार कर देती है, फिर भी वैप गिफ्ट कर जाती है. रणबीर का डायलॉग ‘फक ऑल जैकेट, करण’ और दिल को छूने वाला ‘दिस इज हाउ इट फील्स’ सोशल मीडिया पर छा गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here